दस लाभार्थियों को 3.10 लाख

By: Jul 24th, 2021 12:17 am

शगुन योजना के तहत झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने बांटी राशि

निजी संवाददाता-झंडूता
प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल परिवार की लड़कियों को विवाह अनुदान के लिए शगुन योजना आरंभ की गई है। गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय झंडूता ने शगुन योजना के अंतर्गत झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीतराम कटवाल ने दस लाभार्थियों को तीन लाख दस हजार रुपए (प्रति व्यक्ति 31 हजार रुपए) की राशि वितरित की। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि उन्हें सुरक्षा, वित्तीय सहायता और सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि शगुन योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को लड़की की शादी के लिए 31 हजार रुपए की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

शगुन योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे माता-पिता, संरक्षक अथवा स्वयं लड़की यदि उसके माता-पिता जीवित नहीं है व लापता है, उन लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जो कि बीपीएल परिवार से संबंधित हैं तथा जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और लड़की हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी हो। खंड परियोजना झंडूता के सचिवों तथा प्रधानों को शगुन योजना बारे में प्रचार प्रसार किया गया है ताकि पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह, कार्यालय सचिव हरबंश भभोरिया, ग्राम पंचायत प्रधान सुखदेव उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App