3500 मीटर लंबी सोलर फेंसिंंग मंजूर

By: Jul 23rd, 2021 12:55 am

कैप्टन हीरा लाल बोले , 37 लाख आएगी लागत, किसान 30 प्रतिशत खर्र्च वहन करेंगे

निजी संवाददाता-दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत रौड़ी के अंतर्गत गांव बागा में पंचायत प्रधान रीना शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव बागा की कृषि भूमि के चारों ओर लगने वाली कंपोजिट सोलर फेंसिंग हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सहजल, हिमको के चेयरमैन रतन सिंह पाल का धन्यवाद किया गया। इस बैठक को आहूत करने वाले अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा निर्मित ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कैप्टन हीरा लाल ने बताया कि बागा गांव में 4 फीट ऊंची जाली तथा उसके ऊपर 3 फीट ऊंची तीन तार वाली 3500 मीटर लंबी सोलर फेंसिंग लगाने हेतु सरकार से स्वीकृति मिल गई है। कुल 37 लाख की लागत से लगने वाली इस फेंसिंग के अंतर्गत गांव खाता, बागा, उपरली नौणी, निचली नौणी, सकराह इत्यादि गांव के किसानों की भूमि पड़ती है। अत: सभी लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

योजना के अंतर्गत 70 प्रतिशत खर्च सरकार वहन कर रही है और 30 प्रतिशत खर्चा किसानों को वहन करना है। कैप्टन हीरा लाल ने बताया कि बीती 12 जुलाई को नौणी-बागा सड़क का शिलान्यास करते समय स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल तथा हिमको के चेयरमैन रतन सिंह पाल को इस बारे एक मांग पत्र दिया गया था। जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए किसानों की बहुत बड़ी समस्या से निजात दिलाई है। जिसके लिए इन सभी गांव के किसान भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हैं। बैठक में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के प्रबंधक योगेश शर्मा, रमन कपिल, उप प्रधान जीतराम, महिला मंडल बागा, कृषि विभाग से सुंदरलाल, वार्ड नंबर 4 तथा 5 के पंचायत सदस्य तथा अन्य समस्त लाभान्वित होने वाले सभी गांव के लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App