दस हेक्टेयर पर लगेंगे 4000 पौधे

By: Jul 24th, 2021 12:20 am

विधायक सुभाष ने ओयल के जंगल में लुकाठ का पौधा लगाकर किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
विधायक सदर सुभाष ठाकुर द्वारा उपमंडल स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ जंगल ओयल में लुकाठ का फलदार पौधा लगाकर किया गया। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव के दौरान वन विभाग द्वारा दस हेक्टेयर भूमि पर लगभग चार हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधारोपण में फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत महत्त्वपूर्ण दिन है क्योंकि चंद्र शेखर आजाद और लोकमान्य तिलक की जयंती है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश व जिले में पौधारोपण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक क्षेत्र को हरितपट्टी में बदला जा सके।

उन्होंने उपस्थित सभी पार्टी के पदाधिकारियों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। हिमाचल प्रदेश अपने शांतिप्रिय वातावरण व शुद्ध आबोहवा के लिए प्रसिद्ध है। हिमाचल प्रदेश में पूरे विश्व से पर्यटक इस शुद्ध व सुरक्षित वातावरण का आनंद लेने के लिए यहां आते है। पौधारोपण में फलदार, औषधीय पौधों के साथ-साथ पीपल और वट वृक्ष को भी लगाएं क्योंकि पीपल के पेड़ रात-दिन ऑक्सीजन देते हंै। उन्होंने वनों को आगजनी से बचाने के लिए विभाग से जंगल में फायर लाइन बनाने को कहा तथा इस संदर्भ में लोगों से सुझाव मांगे। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मुस्कान, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, प्रधान बंदला पंचायत सतीश, भाजपा जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, डीएफओ बिलासपुर अवनी राय भूषण, नीना, एसीएफ प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App