42 हजार लोगों को मिलेगी पेंशन

By: Jul 25th, 2021 12:54 am

विधानसभा उपाध्यक्ष बोले, 61 करोड़ 95 लाख रुपए की राशि का अनुमोदन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत विभिन्न पेंशन श्रेणियों के 42 हजार 723 पात्र लोगों को पेंशन उपलब्ध करवाने के लिए 61 करोड़ 95 लाख रुपए की राशि का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत राज्य योजना मद में 57 करोड़ 64 लाख 97 हजार रुपए का बजट प्रावधान रखा गया है। वह शनिवार को मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित अनुसूचित जाति उपयोजना और जिला कल्याण समिति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2021-22 के दौरान योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर उपयोजना से संबंधित विभागों द्धारा तैयार की जाने वाली कार्ययोजनाओं में जिलाधिकारी बजट प्रावधान होने से पूर्व सभी विभागीय औपचारिकताओं को पूरा करना सुनिश्चित बनाएं। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या लगभग 22 प्रतिशत के करीब है। विधानसभा उपाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी विभागों द्वारा योजना के सफल कार्यान्वयन में निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य करना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक पवन नैयर, अमित मैहरा, एएसपी अधीक्षक विनोद धीमान, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जर्याल, एसडीएम भटियात बच्चन सिंह, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम तीसा मनीष चौधरी व वन मंडलाधिकारी अमित शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App