सड़कों-पुलों पर खर्च हो रहे 4502 करोड़

By: Jul 25th, 2021 12:57 am

घनेटा में संपर्क सड़कों के लोकार्पण पर बोले विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार

दिव्य हिमाचल टीम—पालमपुर
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत घनेटा में अनुसूचित जाति घटक योजना में 28 लाख रुपए से बनी दो संपर्क सड़कों का लोकार्पण किया। 13.65 लाख से हरिजन बस्ती से महादेव भाग एक और 14.51 हरिजन बस्ती से महादेव भाग दो को लोगों को समर्पित कर वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष सड़कों और पुलों के निर्माण तथा सड़कों के विस्तार पर 4502 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों से छूटी बस्तियों और गांवों को सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों से जोडऩे के लिए 75 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश की दो हजार किलोमीटर सड़कों की मैटलिंग और टायरिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और एक हजार किलोमीटर वाहन योग्य नईं सड़कों का निर्माण, 945 किलोमीटर सड़कों पर क्रॉस ड्रेनेज, 80 पुलों का निर्माण, 90 गांवों को सड़क सुविधा और आठ सौ किलोमीटर सड़कों का उन्नयन तथा दो हजार 200 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण करने का प्रावधान किया गया है।

परमार ने कहा कि ‘स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत 12 हजार लाभार्थियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण आवास देने और 2022 तक अनुसूचित जाति वर्ग के सभी पात्र आवेदकों को घर की सुविधा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने चौधरी बस्ती सड़क निर्माण को एक लाख और मेन सड़क से अभय सिंह के घर तक और लुनसू गांव तक सड़क का निर्माण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, बीडीसी सदस्य पवन कपूर, दरंग बीडीसी सदस्य सुनीता कुमारी, प्रधान घनेटा सीमा कुमारी, स्वरूप भाटिया, निहाल चंद, रमेश चंद, अशोक राणा, उपप्रधान रणवीर सिंह, हरनाम सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मुनीष सहगल, बीडीओ संकल्प गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App