दो हेक्टेयर पर रोपे 800 देवदार के पौधे

By: Jul 23rd, 2021 12:57 am

चरड़ा में 72वें वन महोत्सव पर पौधा रोपकर किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

स्टाफ रिपोर्टर-तीसा
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि वनों के संरक्षण और विस्तार के लिए स्थानीय जनता का सहयोग महत्त्वपूर्ण है। समाज के विभिन्न वर्गों को वनों से जोडऩे के लिए सरकार द्वारा वानिकी क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। वह गुरुवार को ग्राम पंचायत चरड़ा में 72वें वन महोत्सव के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने देवदार का पौधा रोपकर पौधारोपण अभियान का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। प्रदेश में हरित आवरण के बढऩे से इसे सार्थक परिणाम के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने हल्के में वन विभाग के अतिरिक्त वन विस्तार को लेकर भाजपा मंडल, विभिन्न मोर्चों और प्रकोष्ठ के करीब तीन सौ पदाधिकारियों और सदस्यों को भी दो-दो पौधों को रोपित करने को कहा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की मांग पर दिसंबर माह तक चरड़ा से महुआ संपर्क सड़क के निर्माण कार्यो को पूरा करने का भी भरोसा दिया।

पणिहारिका-सबला-मंडोला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर भी संबंधित विभाग को औपचारिकताएं जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में चरड़ा गांव में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और बतयूंता गांव में प्राथमिक विद्यालय खोला जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा चरड़ा और जूरी गांव में जल्द मोबाइल टावर भी लगाए जा रहे हैं। इससे पहले वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल व टोपी पहनाकर और चंबा थाल भेंटकर सम्मानित किया। इस पौधारोपण अभियान के तहत दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में 800 के करीब देवदार के पौधे रोपे गए। इस मौके पर सहायक परियोजना निदेशक रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जोगिंद्र सिंह, जल शक्ति केवल शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण शैलेंद्र राणा, वन परिक्षेत्र अधिकारी जगजीत चावला, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, मुख्य सलाहकार मंडल चुराह एमआर ठाकुर, पंचायत प्रधान केतकी देवी, जिला परिषद सदस्य अंजू कुमारी के अलावा पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App