पेंटिंग प्रतियोगिता में अभिलाषा ने मारी बाजी

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस सप्ताह जिला कुल्लू के सभी विकास खंडों में 11 17 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, कुल्लू द्वारा चित्रकला, नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल्लू जिला के पांचों विकास खंडों से लगभग 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का विषय जनसंख्या विस्फोट था। इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक की भूमिका डा. डीएन गौतम द्वारा निभाई गई।

चित्रकला प्रतियोगिता में अभिलाषा गांव ऊर्टू प्रथम स्थान पर, कल्पना आदर्श युवा मंडल गाड़, विकास खंड आनी द्वितीय स्थान पर और गांव काइस की कोमल कुमारी ने तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाई। नारा लेखन में नव युवक मंडल, अर्टू, निरमंड के संजय दत्त प्रथम स्थान पर, जोगिंद्र गांव, मलाह से द्वितीय स्थान पर और रामपाल शर्मा गांव कुशवाह से तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में विकास खंड निरमंड से हेत राम जोशी प्रथम तथा कुल्लू खंड से वंदना द्वितीय स्थान पर रही। इसके साथ ही योगा दिवस पर ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें पारसी ठाकुर गांव गाड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App