कंडा नाले के आगे सब बेबस गाडिय़ों में कटी सारी रात

By: Jul 22nd, 2021 12:54 am

जेसीबी से हटाया फंसा ट्रक, बुधवार सुबह आठ बजे आवाजाही हुई बहाल

निजी संवाददाता — नौहराधार
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह व राजगढ़ की सीमा पर मौजूद कंडा नाले में आई बाढ़ के चलते यहां मंगलवार सायं साढ़े पांच बजे से बुधवार सुबह करीब आठ बजे तक यातायात व्यवस्था ठप रही। चूड़धार घाटी से निकलने वाले इस नाले ने भारी बारिश के बाद एक बार फिर रौद्र रूप ले लिया, जिसके चलते यहां पर दर्जनों गाडिय़ां सड़क के दोनों फंसी रही। कई चालकों तथा यात्रियों को सड़क खुलने के इंतजार में गाडिय़ों में ही रात गुजारनी पड़ी। मंगलवार शाम दाड़लाघाट लौट रहे एक ट्रक चालक ने जोखिम उठाकर अपने ट्रक को उफनते नाले में पार निकालने की कोशिश की, मगर ट्रक बीच में ही फंस गया। उक्त ट्रक अब तक नहीं निकल सका। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी से इसे एक तरफ हटाकर यातायात बहाल कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार देर रात हालांकि सब्जियों की दो गाडिय़ां भी जोखिम उठाकर यहां से निकली, मगर अन्य सभी वाहन बुधवार सुबह आठ बजे के बाद ही निकल सके।

इस नाले पर हालांकि करीब दो वर्षों से पुल अथवा पुलिया का निर्माण कार्य चला हुआ है, मगर ठेकेदार की लेट-लतीफी के चलते करीब 50 लाख का यह पुल अब तक तैयार नहीं हो सका। कंडा नाले का बरसात व बर्फबारी के दौरान रौद्र रूप में आना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पुल का निर्माण कार्य लंबित होने के लिए विभाग व ठेकेदार के प्रति रोष जताया। प्रशासन ने राहगीरों व चालकों से अपील की है कि नाले में पानी बढऩे के दौरान यहां अपने वाहनों को न ले जाएं। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजगढ़ नरेंद्र वर्मा ने कहा कि ठेकेदार को कंडा नाले पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य 31 अक्तूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य प्रगति पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App