जन सहयोग से बद्दी को मिला मोक्ष धाम वाहन

By: Jul 23rd, 2021 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
दुुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं हरिओम योग सोसायटी के अध्यक्ष डाक्टर श्री कांत की अध्यक्षता में फेस-तीन हाउसिंग बोर्ड बद्दी में जन -सहयोग से मोक्ष धाम वाहन समाज की सेवा में समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बीबीएनडीए की मुख्यातिथि सीईओ ऋचा वर्मा व तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा ने मोक्ष धाम वाहन जनता को समर्पित किया। बीबीएन विकास प्राधिकरण की सीईओ ऋचा वर्मा ने कहा कि हर जगह सरकार कार्य नहीं कर सकती, सामाजिक संस्थाएं आगे आ कर जनहित के कार्यों को अमलीजामा पहना कर समाज में बेहतर योगदान दे सकते है। उन्होंने दुुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट की सराहना की और कहा कि इससे अन्य संस्थाओं को सीख लेते हुए समाज के प्रति दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन करना चाहिए। दुुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप सिंह व महासचिव मनु शर्मा ने बताया कि इस संस्था द्वारा आगे आने वाले समय में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, भविष्य में मोबाइल क्लीनिक भी चलाया गया।

इसके साथ ही महिलाओं के लिए सलाई सेंटर , गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा केंद्र, एबुंलेंस, सहित अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सिनियर सिटीजन सोसायटी बद्दी ने एक बहुत बड़ा सहयोग एक लाख इकतीस हजार रुपए का दुर्गा माता सेवा समिति ट्रस्ट को भेंट किया है। ट्रस्ट की ओर से सिनियर सीटीजन सोसायटी के अध्यक्ष जाने माने उद्योगपति एवं जयंती प्लास्टिक उद्योग के मालिक एसपी गुप्ता, फेस 1-2 रेजिडेंट्स वेलफेयर एशोसिएशन के अध्यक्ष और सिनियर सिटीजन सोसायटी के सेक्रेटरी कर्नल पीजे एस भल्ला, लघु उद्योग भारती हिमाचल प्रदेश के संस्थापक सदस्य और उद्योगपति अमीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता फेस 1 -2 रेजिडेंट वेलफेयर एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष और रिटायर्ड एक्सईएन डीएन सूद, पर्यावरण प्रेमी और रेजिडेंट्स वेलफेयर एशोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य दर्शन पाल, सरदार महेंद्र सिंह, फेस-तीन रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा और कोषाध्यक्ष बलवीर तोमर और सिनियर सिटीजन सोसायटी बद्दी का आभार जताया है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मदन चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, संजीव गुप्ता, सुंरेश गर्ग, मुकेश जैन, रोटरी क्लब के सतीश शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन उर्मिला चौधरी व वाईस चेयरमैन मान सिंह , पार्षद तरसेम चौधरी, सुरजीत चौधरी, सोनू, संजीव ठाकुर व गुरमैल चौधरी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App