निहरी में खुलेगा बीडीओ ऑफिस

By: Jul 30th, 2021 12:55 am

सीएम ने किए 43.60 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निहरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए निहरी में खंड विकास अधिकारी कार्यालय और किंदर में बागबानी विस्तार कार्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने चैकी में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने, सुंदरनगर और बलग के बीच बस सेवा शुरू करने, किंदर में पशु औषधालय, चरखड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निहरी में फायर सब.स्टेशन और जरोल में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने मुंदरीधार में हेलीपैड के निर्माण, चीरल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलनेए प्राथमिक विद्यालय जमोह जलोन व टिमरू को माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय कंडी टिक्कर को उच्च विद्यालय, हाड़ाबाई उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंमाद में विज्ञान कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा भी की।

उन्होंने नवगठित सात ग्राम पंचायतों के भवन के निर्माण के लिए 10.10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व निहरी में 43.60 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने निहरी में 8.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय डिग्री महाविद्यालय भवन, 5.87 करोड़ रुपये से तैयार निहरी.बलग सड़क और 8.69 करोड़ रुपये से तैयार बाढू.रोहाड़ा.चरखरी पेयजल आपूर्ति योजना के उद्घाटन किए। उन्होंने 6.70 और 8.75 करोड़ रुपये की लागत से सलापड़.तत्तापानी सड़क के सुधार और चौड़ा करने के कार्य, 1.13 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोघर के भवन और 4.43 करोड़ रुपये से तैयार होने वाली रोहांडा.पौड़ाकोठी.डुमत बैहली पेयजल आपूर्ति योजना के शिलान्यास किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App