खड़ामुख से हड़सर तक लगेंगे बूटे

By: Jul 30th, 2021 12:55 am

लाहल में उपायुक्त डीसी राणा ने की पौधारोपण अभियान की शुरुआत, 30 किलोमीटर एरिया में चलेगी मुहिम

अजय शर्मा-भरमौर
उपायुक्त डीसी राणा ने गुरुवार को लाहल स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में पौधा रोपकर दो दिवसीय पौधारोपण अभियान की विधिवत तरीके से शुरूआत की। इस अभियान के तहत खड़ामुख-भरमौर- हड़सर मार्ग के तीस किलोमीटर हिस्से में पौधारोपण किया जाएगा। इस पौधारोपण अभियान को जीरो बजट के जरिए जनसहभागिता से सिरे चढ़ाया जाएगा। इस पौधारोपण अभियान का मकसद भू-स्खलन को रोकना, सौंदर्यीकरण और हरित क्षेत्र को बढ़ाना है। इस अभियान को स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला व युवक मंडलों व विभिन्न हाइड्रो प्रोजेक्टों के सहयोग भी लिया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने वन मंडल भरमौर की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में पौधारोपण अभियान की सार्थकता ओर भी बढ़ गई है। उन्होंने लोगों से वन विभाग की इस मुहिम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित बनाने का आह्वान भी किया।

वन मंडलाधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा ने बताया कि योजना के तहत पौधारोपण के लिए व्यक्ति अपनी मर्जी की साइट उपरोक्त तीस किलोमीटर के हिस्से में चुन सकता है। वनरक्षक से पौधा लेने के साथ व्यक्ति की नेम प्लेट की व्यवस्था भी की गई। है। इस योजना के तहत व्यक्ति द्वारा लगाया गया पौधा कितना बड़ा हुआ है और इसकी तस्वीर मोबाइल पर विभाग मुहैया करवाएगा। इसके अलावा बेहतरीन परफारमेंस वाली संस्था या समूह को वन विभाग हर वर्ष वन होत्सव के दौरान सम्मानित भी करेगा। इस मौके पर एडीएम भरमौर डा. संजय धीमान, एसडीएम मनीष सोनी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी संजीव महाजन, एक्सईएन जल शक्ति विभाग दलेर सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
(एचडीएम )


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App