आड़ी-तिरछी बसें लगा जाम किया बस स्टैंड

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

धर्मशाला में आरएम के तबादले के खिलाफ गरजे चालक-परिचालक, बाहर से ही रूट पर वापस लौटीं निजी बसें

सिटी रिपोर्टर—धर्मशाला
हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला में तैनात आरएम के तबादले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस तबादले से गुस्साए चालकों, परिचालकों और पीस मील कर्मियों ने शानिवार को धर्मशाला बस अड्डा जाम रखा और निगम की सभी गाडिय़ों को खड़ा कर दिया। बस अड्डे के बाहर खड़ी की गई आड़ी-तिरछी गाडिय़ों की वजह से निजी बसें भी बस स्टैंड में प्रवेश नहीं कर पाई। निजी बसों को भी बस अड्डे के बाहर से अपने रूटों पर लौटना पड़ा। इस दौरान सभी गाडिय़ों को खड़ा करने के बाद चालक, परिचालक और पीस मील कर्मचारियों ने बस अड्डे के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और निगम प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।आरएम शिमला के तबादले को इन सभी कर्मचारियों में निगम प्रबंधन के खिलाफ बहुत रोष है। उनकी मांग है कि जब तक आरएम के तबादले पर रोक नहीं लगाई जाती है तब तक उनकी हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी। चालक यूनियन के अध्यक्ष मिलाप चंद ने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि कुछ लोगों और छुटभैये नेताओं के कहने पर शिमला आरएम का तबादला नेरवा में कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक उनके तबादले को रोका नहीं जाता है तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। पीस मील यूनियन के प्रमुख विकास मेहरा ने कहा कि निगम प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है।

वह वर्षों से मामूली पैसे के बदले निगम के अधिकतर काम का जिम्मा संभाले हुए हैं और बार-बार प्रबंधन से उन्हें कांट्रेक्ट में लाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और उन्हें कांट्रेक्ट में भी नहीं लिया जा रहा है। धर्मशाला से स्थानीय रूटों के साथ-साथ अन्य जिलों और राज्यों के लिए भी बसों की आवाजाही होती है। लेकिन चालकों और परिचालकों की हड़ताल की वजह से न केवल स्थानीय लोगों बल्कि वीकेंड पर बाहर से घूमने आए पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, धर्मशाला प्रवास पर आए निगम के एमडी संदीप कुमार ने कहा कि अधिकारियों के तबादले समय-समय पर होते रहते हैं और यह आवश्यक है। आरएम का प्रोमोशन मिलने वाले अधिकारी को भी कहीं न कहीं एडजस्ट किया जाना था। इसके अलावा पीस मील कर्मचारियों के मुद्दे को वह खुद उच्चाधिकारियों के सामने रख रहे हैं और जल्द ही इनकी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। कोविड के समय भी निगम को बहुत अधिक नुकसान हुआ है लेकिन प्रबंधन ने एचआरटीसी के सभी कर्मचारियों के हित का ध्यान रखा। कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App