मटौर-शिमला एनएच प्रभावितों को मुआवजा

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

जिला संवाददाता — कांगड़ा
मटौर-शिमला नेशनल हाई-वे की मुआवजा प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि मटौर-शिमला नेशनल हाई-वे के अंतर्गत जिन लोगों की भी जमीन की थ्री डी नोटिफिकेशन मार्च, 2019 और फरवरी, 2021 को हो चुकी है, उन सभी लोगों को नोटिस देने की प्रक्रिया जारी है। इस क्रम में बहुत से लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं और अन्य लोगों को ये नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को भी ये नोटिस प्राप्त हो रहे हैं, वे बिना किसी विलंब के अपने नजदीकी पटवार खाने में नोटिस लेकर जाएं और नोटिस में मांगे गए जरूरी दस्तावेज वहां जमा करवा दें, ताकि लोगों को जमीन का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जा सके।

उन्होंने बताया कि नोटिस के उपरांत प्रारंभिक जरूरी कार्रवाई के बाद लोगों को जमीन का मुआवजा जल्दी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जमीन के मुआवजे के अतिरिक्त स्ट्रक्चर और पेड़ों आदि का विभाग द्वारा इवैल्यूएशन किया जाएगा। इवैल्यूएशन होने के उपरांत इससे संबंधित मुआवजा देने की प्रक्रिया भी जल्द अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App