उत्तरकाशी में भूकंप के झटके से सहमे लोग, रिएक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता

By: Jul 25th, 2021 12:01 am

देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है।

भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 23 किलोमीटर पूर्व की दिशा में जमीन सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित रहा। जिला आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी, उत्तरकाशी डीएस पटवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि कल देर रात करीब एक बजकर 28 मिनट पर रुद्रप्रयाग जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App