शिक्षक सम्मान के लिए शिक्षा विभाग ने मांगे ऑनलाइन आवेदन, 30 तक देने होंगे दस्तावेज

By: Jul 6th, 2021 5:46 pm

शिमला। कोरोनाकाल के बीच इस साल भी शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हंै। पांच सितंबर को शिक्षक सम्मान के लिए इस बार ऑनलाइन पढ़ाई का भी आकलन किया जाएगा।

यानी कि कोविड में ऑनलाइन स्टडी पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। पांच सितंबर को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 30 जुलाई तक शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। शिक्षकों को जिला उपनिदेशकों के पास आवेदन करना होगा।

जिला कमेटियों को 10 अगस्त तक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में सूची भेजनी होगी। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग शुभकर्ण सिंह की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App