सराज को पांच करोड़ के गिफ्ट

By: Jul 25th, 2021 12:57 am

मुख्यमंत्री ने लगाई उद्घाटनों- शिलान्यासों की झड़ी, सरोआ को मिली 60 लाख की सिंचाई योजना

दिव्य हिमाचल टीम, गोहर, पंडोह
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पांच करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सरोआ में 60.22 लाख रुपए की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना लटोगली और ग्राम पंचायत तांदी में 70 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना सावला का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तांदी में 38 लाख रुपये की लागत वाली थाच सावला उठाऊ सिंचाई योजना और ग्राम पंचायत सरोआ में 33 लाख रुपये की लागत वाली कुक्लाह लटोगली उठाऊ सिंचाई योजना के शिलान्यास भी किए। जय राम ठाकुर ने 1.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह धरोट, 78 लाख रुपये की लागत की बस्सी.धरोट उठाऊ सिंचाई योजनाए 42.40 लाख रुपये की लागत की चंद्रोटधार.धरोट बहाव सिंचाई जलापूर्ति योजना और 43.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददोह के अतिरिक्त भवन का भी शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र में सरोआ, बाड़ा क्योलिधार और ददोह में जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं इस अवसर पर नाचन के विधायक विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सराज विधानसभा के लोग भाग्यशाली हैं कि उनके नेता राज्य को सफलतापूर्वक प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलजारी लाल ठाकुर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री, चीफ कंजर्वेटर ऑफ फारेस्ट एसके मुसाफि र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App