एसडीएम आफिस के पांच कर्मी पॉजिटिव

By: Jul 23rd, 2021 12:53 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
एसडीएम सदर कार्यालय चंबा में गुरुवार को पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। आगामी 48 घंटे तक एसडीएम सदर सहित अधीनस्थ स्टाफ वर्क फ्रॉम होम के जरिए लोगों को सेवाएं प्रदान करेगा। एसडीएम सदर नवीन तंवर ने खबर की पुष्टि की है। एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद एसडीएम सदर ने एहतियातन स्टाफ के अन्य सदस्यों को भी कोरोना सैंपलिंग करवाने को कहा। गुरुवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई। इस सैंपलिंग में चार ओर कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। कार्यालय के पांच कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। दोपहर बाद एसडीएम कार्यालय परिसर को सेनेटाइज भी किया गया। उधर, एसडीएम सदर नवीन तंवर ने बताया कि कार्यालय के पांच कर्मचारियों की कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकाल के तहत तुरंत होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटे तक कार्यालय में वर्क फ्राम होम के जरिए कामकाज चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शेष कार्यालय कर्मचारियों के आरटी- पीसीआर लैब के माध्यम से भी कोरोना सैंपलिंग करवाई जाएगी।

बस रूट किया जाए बहाल
सिहुंता। चंबा- शिमला वाया सिहुंता रूट की परिवहन निगम चंबा डिपो की बस सेवा के पिछले तीन माह से बंद होने से यात्रियों को काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। यह बस रूट काफी महत्वपूर्ण हैं, जोकि जिला के डलहौजी व चुवाड़ी उपमंडल के सरकारी कर्मचारियों के आफिस टाइम की आवाजाही के लिए पूरी तरह सूट बैठती है। राजपूत कल्याण सभा के मुख्य सलाहकार ओंकार सिंह चौहान, पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर और व्यापार मंडल धुलारा के प्रधान सुरिंद्र महाजन ने परिवहन निगम प्रबंधन से जनहित के मद्देनजर इस रूट की बस सेवा बहाल करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App