जेसीसी का गठन करें अन्यथा आंदोलन

By: Jul 26th, 2021 12:01 am

पेंशनर्ज वेल्फेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के कोर गु्रप की वर्चुअल बैठक में उठी मांग

स्टाफ रिपोर्टर-जुखाला
पेंशनर्ज वेल्फेयर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के कोर ग्रुप की वर्चुअल मीटिंग प्रदेश प्रधान एचआर वशिष्ठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया, जिसमें सरकार ने अराजपत्रित महासंघ को मान्यता प्रदान कर कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त किया है। बैठक में लंबी चर्चा के बाद प्रदेश सरकार को अवगत कराया गया कि वर्तमान में एसोसिएशन प्रदेश के सबसे बड़ा संगठन है जिसकी स्थापना सन् 1989ई में हुई थी और वर्तमान में 85 प्रतिशत पेंशनर्ज इस संगठन के सदस्य हैं। वर्तमान सरकार के साथ इस संगठन का पूर्ण सहयोग एवं तालमेल रहा है। वह चाहे सरकार बनाने में या किसी प्राकृतिक आपदा के समय जब भी आवश्यक हुआ, तो इस संगठन के सदस्यों ने सरकार का भरपूर सहयोग किया है। लेकिन पेंसनर्ज में यह रोष अवश्य व्याप्त है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 17 दिसंबर 2018 को सुंदरनगर में इस संगठन के महासम्मेलन में विश्वास देने के बावजूद आज साढ़े तीन वर्षों बाद भी संगठन के साथ समस्याओं के समाधान हेतु कोई वार्ता नहीं की और न ही किसी लंबित समस्या का समाधान हुआ। इसलिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पेंसनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन को पहले से ही पिछली सभी सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त है।

ऐसे इस एसोसिएशन को मान्यता देकर जेसीसी का गठन कर वार्ता हेतु बुलाएं ताकि पेंशनर्ज की चिरलंबित मांगों व समस्याओं का समाधान हो सके। बैठक में सरकार को इस बात के लिए भी चेताया गया कि यदि इस सबसे बड़े संगठन की उपेक्षा की गई, तो इसके दूरगामी परिणाम सरकार के लिए हितकर नहीं होंगे। पेंशनर्ज ने आशा व्यक्त की कि प्रदेश सरकार हजारों वरिष्ठ नागरिकों को सड़कों पर उतरने के लिए विवश नहीं करेगी। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नड्डा, जेएन निराला और पीएस राणा, महासचिव हरि चंद गुप्ता, अतिरिक्त महासचिव हुकम सिंह, जिला प्रधान हरीश शर्मा मंडी, जगदीश दिनेश बिलासपुर, आत्मा राम शिमला, राम स्वरूप चौहान सिरमौर, शेष राम ठाकुर कुल्लू, एलएस मस्ताना हमीरपुर, जयदेव एवं केडी शर्मा सोलन, हरमेश राणा ऊना, महासचिव बिलासपुर सीआर वर्मा, प्रधान आरएस नेगी किन्नौर, ओमप्रकाश नादौन, सुरेश ठाकुर कांगड़ा, पीसी ओबराय चंबा तथा संयुक्त सचिव एमएल शर्मा, शहरी इकाई के शिमला के महासचिव सुभाष शर्मा और हुक्म सिंह ठाकुर आदि शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App