तीन पोस्ट के चार हजार आवेदन रद्द, लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटे हजारों युवाओं को तगड़ा झटका

By: Jul 28th, 2021 12:05 am

चयन आयोग ने गलत, अधूरे, समय पर फीस जमा न करवाने के चलते किया बाहर लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटे हजारों युवाओं को तगड़ा झटका

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने तीन पोस्ट कोड के करीब चार हजार से अधिक आवेदन रद्द कर दिए हैं। ऐसे में लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों को झटका लगा है।

रिजेक्ट आवेदनों की सूची आयोग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लिखित परीक्षा से पहले तीन पोस्ट कोड के 4363 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं। इनमें अकाउंटेंट (पोस्ट कोड 898) के 2628 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं। इनमें 1318 आवेदन गलत कैटेगिरी के अभ्यर्थियों ने भर दिए थे, जिन्हें रद्द किया गया है। वहीं, 1310 आवेदन समय पर फीस और अधूरे फॉर्म भरने के चक्कर में रिजेक्ट किए गए हैं। अकाउंटेंट के दो पदों के लिए लिखित परीक्षा पांच अगस्त को शाम के सत्र में होगी। इसके अलावा मेंटेनेंस सुपरवाइजर (पोस्ट कोड 897) के 1325 आवेदन अधूरे फॉर्मों के चक्कर में रद्द कर दिए गए हैं। एक पद को भरने के लिए लिखित परीक्षा 12 अगस्त को शाम के सत्र में रखी गई है। वहीं होस्टल सुपरिटेडेंट कम पीटीआई (पोस्ट कोड 911) के 410 आवेदन समय पर फीस जमा न करने और आधे अधूरे फॉर्म जमा करने के चक्कर में रद्द किए गए हैं।

आयोग को जांच में जो आवेदन गलत, अधूरे या फिर समय पर फीस जमा नहीं करवाई है, उन्हें रद्द कर दिया है। अभ्यर्थी रिजेक्ट आवेदनों की लिस्ट आयोग की साइट पर देख सकते हैं। अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले आयोग के दिए हुए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े, उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन करें
डा. जितेंद्र कंवर
सचिव, प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App