फोरलेन का काम बना मुसीबत

By: Jul 30th, 2021 12:55 am

कल्लर के लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, राजकुमार कौंडल ने किया बैहनाजट्टां पंचायत का दौरा

निजी संवाददाता-चांदपुर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र में अनदेखी के चलते स्थानीय विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं की ओर से अगले चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे पूर्व मंत्री स्व. रिखीराम कौंडल के पुत्र एवं घराण पंचायत प्रधान राजकुमार कौंडल ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में गुरुवार को उन्होंने बैहनाजट्टां पंचायत का दौरा किया। लोगों से मुलाकात करने के साथ ही उनकी समस्याएं भी जानी। वहीं, उन्होंने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में भी जानकारी दी। वहीं, लोगों ने उन्हें आगामी चुनावों में सहयोग का आश्वासन दिया। बैहनाजट्टां पंचायत के कल्लर गांव के लोगों ने कहा कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के निर्माण कार्य की वजह से उनके सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है। कल्लर गांव की सड़क की हालत भी खस्ता हो चुकी है।

वे लोग पीडब्ल्यूडी को इससे अवगत करवाने के साथ ही स्थानीय विधायक तक भी संदेश पहुंचा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। राजकुमार कौंडल ने कहा कि लोगों की परेशानी को वह बखूबी समझ सकते हैं। न केवल गर्मियों, बल्कि पूरा साल प्राकृतिक पेयजल स्रोतों का बड़ा सहारा रहता है। ऐसे में इन स्रोतों का अस्तित्व खत्म हो जाने से लोगों को बरसात के मौसम में भी पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं, गांवों के रास्ते तबाह हो जाने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। प्रशासन से उनकी समस्याओं के समाधान का आग्रह करने के साथ ही यह बात प्रदेश सरकार के ध्यान में भी लाई जाएगी। इस दौरान नंबरदार राकेश कुमार, रमेश कुमार, रतन चंद, बासूदेव, किशोरी लाल, ईश्वर दास और प्रकाश चंद सहित अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि फोरलेन का काम चला है। लेकिन सड़क की बुरी हालत है। यहां पर बाइपास सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को भी सड़क ही हालत सुधारने का आग्रह किया। लेकिन कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App