वार म्यूजियम के आए अच्छे दिन

By: Jul 25th, 2021 12:52 am

डीसी डाक्टर निपुण जिंदल ने बैठक में दिए अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—धर्मशाला
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि धर्मशाला के युद्व स्मारक तथा संग्रहालय के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इस बाबत शनिवार को एनआईसी के सभागार में युद्ध स्मारक एवं संग्रहालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि युद्ध संग्रहालय में लंबित कार्यों को त्वरित आरंभ करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे इस बाबत आवश्यक प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि चार अगस्त को युद्ध संग्रहालय के कार्यों के लिए समिति के सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न कार्यों के प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके पश्चात टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। जिससे युद्ध संग्रहालय के लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश और विदेश से युद्ध स्मारक तथा युद्ध संग्रहालय विजिट करने के लिए हजारों पर्यटक यहां आते हैं। युद्ध संग्रहालय में युवाओं तथा आम जनमानस के लिए सेना से जुड़ी विभिन्न जानकारियां भी मिलेंगी। इसमें सेना के युद्धों और संघर्षों की शिक्षा एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक महत्त्व की चीजों के संग्रह, संरक्षण और सैन्य साजोसामान की झलक भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि युद्ध संग्रहालय में सैन्य हथियारों को प्रदर्शित किया जाएगा इसके साथ ही विभिन्न युद्धों की जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि धर्मशाला का युद्ध संग्रहालय को हिमाचल के भव्य संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युद्ध स्मारक की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। इससे पहले उपनिदेशक सैनिक कल्याण विभाग कर्नल चहल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए युद्ध संग्रहालय में चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा लंबित कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार सहित युद्ध संग्रहालय समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App