बरठीं में हो गया पंगा

By: Jul 23rd, 2021 12:55 am

बाजार के सौंदर्यीकरण का लोगों-दुकानदारों ने किया विरोध, चक्का जाम की दी धमकी

निजी संवाददाता—बरठीं
बरठीं मुख्य बाजार का लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा सौंदर्यीकरण का कार्य का स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। सड़क को चौड़ा कर डिवाइडर बनाकर दो भागों में बांटकर किया जा रहा है लेकिन शायद यह लोगों को रास नहीं आ रहा। उसका स्थानीय लोगों व बाजार के दुकानदारों ने पूरजोर से विरोध करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को लोगों व दुकानदारों ने ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे काम को रोककर इसे स्थायी तौर पर बंद करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर विभाग इस कार्य को बंद नहीं करेगा तो विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलकर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी।

स्थानीय लोग नरेश कुमार, अनिल गौतम, बिहारी लाल, सतीश गौतम व अन्यों का कहना है कि उनके घर एक तरफ है जबकि उनकी गोशालाएं रोड के दूसरी तरफ हैं जिससे उन्हें इन डिवाइडरों की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दुकानदारों ने कहा कि इन डिवाइडरों के कारण ग्राहकों को गाडिय़ां खड़ी करने व सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए परेशानी हो रही है और उनका काम धंधा चौपट हो गया है। मौके पर पहुंचे बरठीं पंचायत के उपप्रधान राकेश मेहता ने भी स्थानीय लोगों व दुकानदारों के विरोध का समर्थन किया है जिस कारण उन्हे आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं इस संदर्भ में सहायक अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि लोगों को इस कार्य के लिए विभाग का सहयोग करना चाहिए ताकि सौंदर्यीकरण का यह कार्य पूरा किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App