डडोह में बनेगा हेलिपैड

By: Jul 26th, 2021 12:17 am

सराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

कार्यालय संवाददाता-गोहर
शनिवार को सराज विस क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के लिए दर्जनों विकास कार्यो की घोषणाएं भी कीं। उन्होंने विभिन्न जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए कि डडोह में हेलिपैड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सरोआ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग खोलने की घोषणा की। उन्होंने सरोआ में वन विश्राम गृह, इंस्पेक्शन हट के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित महिला मंडलों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000.11000 रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बाड़ा में कृषि प्रसार केंद्र, पंचायत भवनों के निर्माण के लिए इस क्षेत्र की तीन पंचायतों को 10.10 लाख रुपये, संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए तीन पंचायतों को 10.10 लाख रुपये, बाड़ा में प्राथमिक पाठशाला में तीन अतिरिक्त कमरों व परीक्षा भवन के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कण्डी पंचायत में सम्पर्क सड़क की मुरम्मत के लिए पांच लाख और सरोआ पंचाचत में दो सड़कों की मुरम्मत के लिए दो.दो लाख रुपये की भी घोषणा की।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथली में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बस्सी में स्वास्थ्य उप केंद्र, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सीए देवधार और डडोह में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करनेए माध्यमिक पाठशाला बाहवा को उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खारसी में विज्ञान खंड का निर्माण करने और खेल मैदान बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कोटला पंचायत भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, मझोठी में जल शक्ति निरीक्षण हट का निर्माण करने, जाजर में सामुदायिक खेल मैदान निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, सलाहर में बागवानी विस्तार केंद्र खोलने, उच्च पाठशाला धरोट को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और स्थानीय महिला मंडल भवन के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने एससीएसपी परियोजना के अन्तर्गत 24 रेशम उत्पादक किसानों को 2.2 लाख रुपये मूल्य के रेशमकीट पालन किट, पालन गृह और शहतूत रोपण के लिए सहायता भी वितरित की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App