अवकाश में खूब दौड़ी एचआरटीसी

By: Jul 22nd, 2021 12:54 am

हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने 41 रूटों पर चलाई बसें, लोगों को मिली राहत

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने सरकारी अवकाश के चलते 41 रूटों पर बसें चलाकर लोगों को राहत पहुंचाई है। बुधवार को निगम की ये बसें लोकल व लांग रूटों पर दिन भर दौड़ती नजर आर्इं। ऐसे में लोगों ने भी अवकाश के चलते रूटों पर बसें चलाने पर राहत की सांस ली है। प्राइवेट बस ऑपरेटर भी लोकल व लांग रूटों पर बसें चलाते नजर आए। अकसर अवकाश के दिन लोकल व लांग रूट की बसें रूटों से गायब रहती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है। बता दें कि हमीरपुर जिला में सरकारी अवकाश के चलते एचआरटीसी व प्राइवेट बसें लोकल व लांग रूटों पर पूरा दिन दौड़ती नजर आईं। अकसर लोगों को संडे या फिर अवकाश के चलते बसों की कमी से खासा परेशान होना पड़ता था। ऐसे में लोगों को मजबूरन टैक्सी या फिर लिफ्ट का सहारा लेकर ही गंतव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ा।

एचआरटीसी ने लोगों की मांग को देखते हुए इस बार लांग रूट्स के साथ लोकल रूटों पर भी बसें चलाकर राहत पहुंचाई है। गौरतलब रहे कि हमीरपुर डिपो में वैसे रोजाना 75 रूटों पर बसें चलाई जा रही है। निगम ने धीरे-धीरे लोगों की डिमांड पर बंद हुए रूटों को बहाल करना शुरू कर दिया है ताकि लोगों को लोकल रूटों पर बसों की कमी के चलते ज्यादा परेशान ना होना पड़े। यही हाल प्राइवेट बस ऑपरेटरों का है। जहां पर प्राइवेट बसों के दो से तीन रूट चलते थे, वहां पर अभी तक एक दो रूट ही चलाए जा रहे हैं। बस ऑपरेटरों का कहना है कि बसों में यात्री सुबह-शाम ही सफर कर रहे हैं, जबकि दोपहर के समय बसें खाली ही रूटों पर दौड़ रही है। यही कारण है अधिकतर एचआरटीसी और प्राइवेट बसें सड़क किनारे ही खड़ी हुई हैं। जैसे-जैसे कोरोना महामारी धीमी पड़ रही है, वैसे-वैसे लोगों की संख्या भी बसों में बढ़ा शुरू हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App