गरीबों को अधिकार नहीं मिला तो नपेंगे

By: Jul 30th, 2021 12:55 am

कार्यालय संवाददाता-नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां में पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पर्याप्त लाभ न मिलने का नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा ने कड़ा संज्ञान लिया है। गुरुवार को समिति हाल में आयोजित रिव्यू बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के समक्ष उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि वे जमीन पर जाकर योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर नजर रखें । उनका खास तौर पर कहना था कि विस क्षेत्र में अभी दर्जनों परिवार ऐसे हैं, जो खस्ताहाल मकानों में जोखिम में जिंदगी बसर कर रहे हैं, जिन्हें आशियानों के लिए सरकारी सहायता की दरकार है । उन्होंने दो टूक कहा कि ग्राम स्तर पर पात्र लोगों को दरकिनार कर अपात्र लोगों को योजनाओं में शामिल करने वाले जिम्मेदार लोगों, कर्मचारियों को जवाब देना होगा।

विधायक ने आलू की फसल में चल रही बीमारी पर भी चिंता व्यक्त की। इस दौरान लोक निर्माण अधिकारी सुरेश वालिया ने जानकारी दी कि गत तीन वर्षों में 97 किलोमीटर सड़कों की टायरिंग की गई, जबकि 46 किलोमीटर नई सड़कें निकाली गईं। 50 किलोमीटर सड़कें अपग्रेड हुई, 128 करोड़ की 160 किलोमीटर सड़कें बजट में डाली गईं। इस अवधि में 40 किलोमीटर सड़कों की मुरम्मत की गई तथा 26 नए भवनों के निर्माण के साथ 22 छोटे व बड़े पुल बनाए गए। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्ध संपन्न करने के निर्देश दिये । उन्होंने नगर परिषद, लोक निर्माण, आईपीएच, पुलिस, बाल विकास विभाग, कृषि एवं बागबानी, पशुपालन, स्वास्थ्य, खंड प्रारंभिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि विभागों से भी प्रगति रिपोर्ट तलब की तथा उच्च मार्ग प्राधिकरण को शहरी क्षेत्र में ड्रेनेज आदि को सुधारने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App