नौकरी चाहिए तो 27 को आएं ऊना

By: Jul 26th, 2021 12:01 am

कृमिका फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड सिंगां में भरे जाएंगे मशीन आपरेटर के दस पद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
कृमिका फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड सिंगां द्वारा मशीन आपरेटर के 10 पद अधिूसचित किए गए हैं। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनिता गौतम ने बताया कि इन पदों हेतु साक्षात्कार 27 जुलाई को प्रात: 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदो में ईवैपोरेटर व हॉट ब्रेक आपरेटर के दो-दो पद तथा एएफसी स्टेरलाइजर आपरेटर, फिलर आपरेटर, बायलर आपरेटर, ईटीपी आपरेटर, इलेक्ट्रीशियन व फिटर का एक-एक पद शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता फिटर या इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ईवैपोरेटर पद के लिए दो से चार साल का अनुभव, हॉट बे्रकर आपरेटर के लिए एक से तीन साल, फिलर ऑपे्रटर के लिए एक से दो साल, बायलर आपरेटर हेतु 6 से 7 साल, ईटीपी आपरेटर व फिटर के लिए चार से छह साल का अनुभव होना जरुरी है। अनिता गौतम ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, बायोडाटा व हिमाचली बोनाफाइड की मूल प्रतियां व छायाप्रतियों सहित 27 जुलाई को प्रात: 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं।

युवाओं के लिए खोला जाए इंदिरा मैदान
ऊना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा को ज्ञापन सौंप। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ऊना शहर में स्थित इंदिरा मैदान को युवक-युवतियों के लिए जल्द से जल्द खोला जाएं, जो कि भारतीय सेना और पुलिस समेत अनेकों भर्तियों मे भाग लेने की तैयारी करना चाहते है। पिछले लंबे समय से कोरोना महामारी के चलते मैदान को बंद रखा गया है। लेकिन अब जब कोरोना के बहुत कम मामले है और भर्तियों का समय निकट है तो इस मैदान को खोल कर युवक-युवतियों को आ रही इस परेशानी को दूर किया जाए। इस मौक़े पर जिला संयोजक विनोद ठाकुर, नगर मंत्री मुकुल ठाकुर, इकाई उपअध्यक्ष राहुल लुबाणा, दमन राएजादा, अरूण कौशल, अभय लठ , विशाल राणा, अनिरुद्ध शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App