सिरमौर में बढ़ाओ दस टीकाकरण केंद्र

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नाहन
सिरमौर जिला में कोविड-19 टीकाकरण को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग 10 अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों को स्थापित करे। यह निर्देश उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने शनिवार को जिला में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने व जिला में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासियों को कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्थाई टीकाकरण केंद्र की संख्या को छह से बढ़ाकर 16 किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थाई टीकाकरण केंद्रों के लिए टीकाकरण दिन से तीन से चार दिन पूर्व रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए, ताकि संबंधित पंचायतों में टीकाकरण की सूचना समय पर उपलब्ध हो
सके और लोगों को टीकाकरण के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में उपायुक्त ने उपमंडल स्तर पर एसडीएम व बीएमओ की अध्यक्षता में उनके संबंधित क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों में स्वास्थ्य उपकरण व सभी जरूरत के सामान की एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर सीएमओ कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए, ताकि उपमंडल स्तर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। उपायुक्त ने आदेश दिए कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए कम से कम 20 लोगों के टेस्ट करना सुनिश्चित किया जाए। में मोक्ष प्रदान करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App