सुरक्षा कर्मी के साथ लगाएं सीसीटीवी

By: Jul 31st, 2021 12:51 am

पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने सभी बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नाहन
सिरमौर जिला में विभिन्न हिस्सों में बैंकों द्वारा स्थापित किए गए एटीएम की सुरक्षा को लेकर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बैंक अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैंक अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि जिला में विभिन्न बैंकों के एटीएम की सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी तैनात करने और अच्छी तकनीक के सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने को लेकर कहा। इसके अलावा बैंकों और एटीम के बाहर नाइट विजन के सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने तथा बैंकों एवं एटीम के बाहर लाइट व्यवस्था स्थापित करने, बैकों में नियुक्त सुरक्षा कर्मियों की वेरिफिकेशन एवं कैश वैन के साथ पुलिस सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने हेतू इत्यादि सुरक्षा बिंदूओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस बैठक के दौरान बबीता राणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजीव अरोड़ा एलडीएम यूको बैंक नाहन, पीडी पांडे हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक व कमलेश धीमान एसबीआई बैंक नाहन, अक्षय एस नेगी कैनरा बैंक काला अंब, स्वाति शर्मा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, चिराग शर्मा आईडीबीआई बैंक, तरुण शर्मा एचडीएफसी बैंक, रमन भल्ला एक्सिस बैंक नाहन, सिद्धार्थ भंड़ारी पीएनबी बैंक, राजीव डोगरा दि बघाट सहकारी बैंक, राजेश तोमर यूको बैंक ओगली, रणजीत राणा आईसीआईसीआई बैंक, राजेश कुमार एसबीआईए, विक्रांत सहजल पीएनबी बैंक काला अंब, गगन शर्मा, हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक काला अंब, अजय सिंह, हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक, जसविंद्र सिंह हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक, प्रदीप तोमर हिमाचल स्टेट सहकारी बैंक व घनश्याम चौधरी यूको बैंक विशेष रूप से शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App