शिकारीघाट में सजा किसान मेला

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर- बंजार
शनिवार को बंजार विकास खंड की शिकरीघाट पंचायत के चेथर गांव में कृषि विभाग द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया। 180 के करीब परिवारों की उपस्थिति इस किसान मेले में दर्ज की गई व सफलतापूर्वक इस एकदिवसीय मेले का आयोजन किया गया। बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी इस मेले में स्वयं उपस्थित रहे। विधायक शौरी ने कहा कि किसानों की हर छोटी-बड़ी समस्या के निदान के लिए देश व प्रदेश सरकार पूरी तरह से तत्पर है। किसान मेले में कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ और रबी फसलों में आने वाली बीमारियों व उसके उपचार, खेत सरंक्षण योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना व फसल अवशेष प्रबंधन जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

विधायक शौरी ने कहा कि ग्रामवासी फसल विविधिकरण को अपनाकर सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाएं। किसान अपनी फसल का बीमा करवाएं। पंजीकरण के बाद किसान प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी लाभ से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने किसानों से निरंतर कृषि विभाग के संपर्क में रहने को कहा। उन्होंने चालू मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा जल संरक्षण के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रधान विजय ठाकुर, उपप्रधान तरसेम चंदेल, उपप्रधान बाहु संगत राम, पूर्व प्रधान खड़ागाड़ जय सिंह, पूर्व प्रधान चेहनी शेर सिंह, पूर्व प्रधान सराज संजय ठाकुर, पूर्व बीडीसी अनिता, किसान मोर्चा महामंत्री यज्ञा चंद, जग्गू, हितेश इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App