पुलिस कर्मी को मारा चाकू

By: Jul 22nd, 2021 12:53 am

मंडी में शिकायत पर पहुंची टीम से आरोपी ने नशे में की बदसलूकी, बाद में किया हमला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
मंडी शहर में एक युवक को समझाने व पूछताछ करने के लिए गए पुलिस कर्मी पर युवक ने सब्जी छीलने वाले चाकू पिल्लर से ही हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी से पूछताछ करने के लिए गई थी, लेकिन उल्टा आरोपी युवक ही पुलिस पर भारी पड़ गया। युवक के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मुकद्दमा दर्ज किया है। बुधवार को आरोपी युवक को पुलिस ने जमानत पर रिहा भी कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे सदर थाना में फोन पर सूचना मिली कि एक युवक नशे की हालत में आईटीआई मंडी के समीप पुल पर बैठा है।

फोन करने वाले ने खुद को युवक का रिश्तेदार कहते हुए जान को खतरा बताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौका पर पहुंची। युवक को समझाने की कोशिश की। जिस पर युवक ने बदसलूकी करते हुए पुलिस कर्मी पर सब्जी छीलने वाला पिलर चाकू दे मारा। इसके बाद पुलिस ने युवक को काबू करते हुए थाना पहुंचाया और धारा 353, 332 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान मनीष कुमार निवासी मंडी शहर के रूप में हुई है। एएसपी आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App