नेता प्रतिपक्ष ने भेंट की दो एंबुलेंस

By: Jul 25th, 2021 12:52 am

नगर संवाददाता- ऊना
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड-19 के दौरान लोगों को मदद प्रदान करने की दिशा में हाथ बढ़ाते हुए स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस प्रदान की है। नेता प्रतिपक्ष ने उपायुक्त राघव शर्मा और सीएमओ डा. रमन शर्मा को दोनों एंबुलेंस की चाबियां प्रदान की। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस प्रदान करने का वायदा किया था। स्वास्थ्य को भेंट की जाने वाली यह दोनों एंबुलेंस रोगियों को शिफ्ट करने में काफी सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दूसरी लहर के दौरान लोगों को एंबुलेंस की अवेलेबिलिटी 3 से 4 घंटे के बीच हो रही थी, जिसके चलते कई लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसी के चलते विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस प्रदान करने का फैसला लिया गया। यह दोनों एंबुलेंस हरोली के कोविड-19 अस्पताल को दी जाए, ताकि रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि देशभर में कोविड-19 की तीसरी लहर के जल्द आने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है। ऐसे में विकट परिस्थितियों के दौरान हमारे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App