30 साल बाद देखी रोशनी

By: Jul 25th, 2021 12:55 am

बिना बिजली कनेक्शन के अंधेरे में जीवन गुजार रहा था जरूरतमंद परिवार, न्यू लाइफ लाइन संस्था ने की मदद

निजी संवाददाता — कटौला
बिजली राज्य के नाम से पहचान रखने वाले हिमाचल प्रदेश में एक परिवार ऐसा भी है, जो 30 वर्षों से बिना बिजली के ही जिंदगी गुजार रहा है। इस परिवार के पास बिजली का कनेक्शन लेने के बदले जमा होने वाली सिक्योरिटी तक को जमा करवाने के लिए पैसे नहीं हैं। मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत टिहरी के तांदी गांव में किशन चंद का परिवार आज दिन तक बिजली सुविधा से महरूम था। हालांकि सरकार का दावा है कि प्रदेश में कोई भी घर बिना बिजली के नहीं है, लेकिन यहां कहानी कुछ और ही थी। परिवार की आर्थिक हालत ऐसी है कि ये सिक्योरिटी भी जमा नहीं करवा सकते थे। इस बारे में हिमाचल प्रदेश की न्यू लाइफ लाइन संस्था से हरीश ठाकुर ने पीडि़त परिवार से संपर्क किया और हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। किशन चंद के परिवार में चार लोग हैं। जिसमें 71 वर्षीय बूढ़ी मां, एक दिव्यांग बेटी और एक बेटा है।

पत्नी का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। बेटी मानसिक रूप से बीमार है और बेटा भी गरीबी के कारण आगे नहीं पढ़ पा रहा है। न्यू लाइफ लाइन संस्था के संस्थापक डा. आनंद कागरा ने बताया कि इस मामले मे संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की गई है और जो भी खर्च इस कार्य में आएगा वह संस्था द्वारा दिया जाएगा। इसके बाद महज दो दिन के अंदर ही परिवार के जीवन मे रोशनी की खुशिया पहुच चुकी हैं। डा. आनंद कागरा ने बताया कि संस्था हर गरीब परिवार के साथ खड़ी है और इस तरफ के मामले अगर संस्था की नजर में आते हैं तो उनकी तुरंत मदद की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App