नाबार्ड-अरावली संगठन ने रोपी हरियाली

By: Jul 24th, 2021 12:21 am

राष्ट्रीय कृषि-ग्रामीण विकास बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर किया पौधारोपण

सिटी रिपोर्टर-नाहन
राष्ट्रीय कृषि एवं गा्रमीण विकास बैंक के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर नाबार्ड व अरावली संगठन सिरमौर द्वारा जिला के शिलाई विकास खंड के डाहर व जरवा गा्रम पंचायतों में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल ने किया। अरावली संगठन सिरमौर के निदेशक डा. यशपाल शर्मा ने बताया कि दोनों स्थानों पर 1100 पौधे देवदार के रोपे गए है। वहीं, आगामी अभियान के तहत दोनों ग्राम पंचायतें डाहर व जरवा में सेब, नींबू, आडू, देवदार, रूबिनिया के 15 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया गया है। नाबार्ड के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने कहा कि नाबार्ड द्वारा संचालित योजनाओं से गा्रमीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार के साथ नई पहचान मिली है।

उन्होंने वनों के संरक्षण के साथ पौधरोपण के सतत जारी रखने का भी इस अवसर पर आह्वान किया। नाबार्ड के डीडीएम गौरव शर्मा ने इस दौरान चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठन को तैयार कर स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे स्वच्छ वातावरण के साथ आय को सुदृढ़ करने के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हंै। लिहाजा बंजर भूमि पर अधिक से अधिक फलदार पौधे लगा कर वनों से आय का दिशा में किसान गा्रमीण कदम बढ़ाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App