डाक्टर को मुहैया हो जरूरी सामान

By: Jul 22nd, 2021 12:45 am

वरिष्ठ नागरिक सभा ने दंत चिकित्सा निदेशक से उठाई मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की बैठक बुधवार को पालिका क्लब में प्रधान राजकुमार टाडू व वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा कहा कि परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। बैठक में रोड़ा सेक्टर बिलासपुर में दंत चिकित्सक का पद भरने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया गया और डाक्टर के लिए जरूरी सामान अभी तक उपलब्ध न करवाए जाने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन की कार्यप्रणाली के प्रति रोष भी व्यक्त किया गया। दंत चिकित्सा विभाग के निदेशक से जल्द से जल्द जरूरी सामान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया ताकि मरीजों को सही तरीके से ट्रीटमेंट मिल सके।

इसके साथ ही बस स्टैंड से अस्पताल के लिए चलने वाली टैक्सी को डियारा व रोड़ा सेक्टर होते हुए चलाए जाने की मांग की गई। जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पीली पर्ची बनाकर प्राथमिकता दिए जाने की वकालत की गई। बैठक में सरकार से आउटसोर्सिज पद्धति को समाप्त कर नियमित तौर पर नियुक्ति देने और पुरानी पेंशन पद्धति को बहाल करने की भी मांग उठाई गई। इसके अलावा रोड़ा सेक्टर में पानी के संकट का स्थायी तौर पर समाधान करने की मांग की गई और नालों व निकासी नालियों की नियमित रूप से साफ -सफाई करवाए जाने का आग्रह किया गया ताकि डेंगू के खौफ से बचा जा सके। बैठक में महासचिव मस्तराम वर्मा, मनमोहन भंडारी, पीएल पराशर, सुशील पुंडीर, ओंकार कपिल, नंदकिशोर, गरजाराम ठाकुर, कुलदीप, नवल किशोर, रच्छपाल, राजेंद्र शर्मा, वीआर शर्मा, राधेश्याम, कृष्णलाल ठाकुर, सोहन लाल, भूपेंद्र, सूरजन सिंह और रामलाल आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App