विवेकानंद हास्पिटल में शुरू होगा नर्सिंग कालेज

By: Jul 24th, 2021 12:22 am

अस्पताल के स्थापना दिवस पर बोले विमल राय, शांता कुमार ने दी बधाई

कार्यालय संवाददाता—पालमपुर
पालमपुर के विवेकानंद अस्पताल में शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा वीएमआरटी के चेयरमैन शांता कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम अमित गुलेरिया और ब्रिगेडियर एके सिन्हा (डिप्टी जनरल ऑफिसर्स कमांडिंग) भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विवेकानंद संस्थान के प्रमुख डा. विमल रॉय दूबे ने मुख्य अतिथि और आए हुए महमानों का अभिवादन किया और अस्पताल के सभी चिकित्सकों, सहायक स्टाफ, नर्सिंग ऑफिसर्ज और अन्य कर्मचारियों को नवमी वर्षगांठ की बधाई दी। शांता कुमार ने डा. विमल रॉय दूबे और पूरी अस्पताल टीम को बधाई दी और कोविड समय में अस्पताल द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा अस्पताल के कर्मचारियों को इसी तरह से लोगों की सेवा करनी की लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर कार्डिक लैब और नर्सिंग कालेज शुरू कर दिया जाएगा। शांता कुमार ने आधुनिक उपकरणों से सुज्जजित एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का शुभारंभ किया जो कि इलाकावासियों के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। विवेकानंद अस्पताल के प्रमुख डा. विमल रॉय दूबे ने बताया कि अब तक विवेकानंद अस्पताल में लगभग एक लाख से अधिक सफल आपरेशन हो चुके हैं तथा तीन लाख से ज्यादा रोगियों का सफल इलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हिमकेयर और आयुष्मान के तहत इलाज की सुविधा शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App