युवाओं को ट्रैकिंग ट्रेनिंग का मौका

By: Jul 24th, 2021 12:01 am

आवेदन 21 अगस्त तक, छह से 19 सितंबर तक नौहराधार-चूड़धार में होगा प्रेिशक्षण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
सिरमौर के 25 युवाओं को ट्रैकिंग गाइड ट्रेनिंग करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा हाई एल्टीट्यूड ट्रैकिंग एंड स्किंग सेंटर नारकंडा के माध्यम से जिला के अनुसूचित जाति से संबंधित 25 युवाओं के समूह के लिए नौहराधार-चूड़धार में छह से 19 सितंबर तक 14 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। ओवदन 21 अगस्त तक किया जा सकता है। राजीव मिश्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार मूल रूप से सिरमौर जिला का निवासी होना चाहिए और अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा उच्च रक्तचाप और मिर्गी जैसी बीमारियों का इतिहास नहीं होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त आवेदक का नैतिक चरित्र अच्छा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के अनुसूचित जाति से संबंधित उम्मीदवार सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, संपर्र्क नंबर, ई-मेल, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी और अनुभव आदि के साथ अपना आवेदन पत्र 21 अगस्त, 2021 तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नाहन स्थित दोसड़का में जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार को आवेदन फार्म के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, स्थाई पता की पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या अन्य कोई भी दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ संलग्र करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए युवा कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01702-222510 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App