आईआईएससी बंगलूर में इंजीनियरिंग करेंगी पंचरुखी की कुमारी अंजलि

By: Jul 6th, 2021 12:04 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — पंचरुखी
पंचरुखी के बगेहड़ की कुमारी अंजलि का टेक मैटीरियल इंजीनियरिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलूर में चयन हुआ है। अंजलि की उपलब्धि पर क्षेत्र व परिजनों में खुशी का माहौल है। पालमपुर की बिटिया के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उसे इस संस्थान में पढऩे का अवसर प्राप्त हुआ है। यह भारत का वैज्ञानिक और उच्च शिक्षा के लिए अग्रणी शिक्षा संस्थान है। इस संस्थान की गणना भारत के उत्कृष्टतम संस्थानों में होती है। 2016 तक यह संस्थान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 250 संस्थानों में से एक था।

इस संस्थान से कुछ जाने-माने विद्यार्थी और जुड़े लोगों में होमी भाभा, जीएन रामचंद्रन, सर सीवी रमन, विक्रम साराभाई, जमशेद जी टाटा, डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्रमुख हैं। वहीं अंजलि ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, अध्यापकों और मामा को दिया है। अंजलि के पिता सरवन कुमार वर्तमान में कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग राजपुर में कार्यरत हैं और माता गृहिणी हैं। वहीं अंजलि के ननिहाल गांव वल्ला खडोढ़ में भी खुशी का माहौल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App