अफसर के तबादलों पर बिफरे पीसमील कर्मचारी

By: Jul 25th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता-नेरवा,चौपाल
परिवहन निगम के अधिकारियों के तबादलों पर पीसमील कर्मचारी संघ नेरवा चौपाल बिफर उठा है। संघ के अध्यक्ष खेम राज के नेतृत्व में पीसमील कर्मियों ने बस अड्डा नेरवा में प्रदर्शन कर तबादला किए गए क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला देवासेन नेगी एवं प्रबंध निदेशक यूनुस खान के समर्थन में नारे लगाए। संघ ने सरकार से ये तबादले तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की। खेम राज ने कहा कि सरकार परिवहन निगम में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों के निजी बस आपरेटर के दबाव में आकर तबादले कर रही है, जिसका पीसमील कर्मचारी संघ विरोध करता है। संघ ने सरकार से मांग की कि अनुबंध कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा पीसमील कर्मियों को अनुबंध नीति के तहत लाया जाए।

उन्होंने सरकार से पीसमील कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की भी मांग की है। पीसमील कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खेम राज ने कहा कि अधिकांश बस अड्डों पर इन कर्मचारियों के लिए कोई भी आवश्यक सुविधा मौजूद नहीं है। इन कर्मचारियों को कीचड़ के बीच बसों के नीचे घुस कर मरम्मत के कार्य को अंजाम देना पड़ता है,जिस कारण इन्हें मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ता है। इन कर्मचारियों के लिए टायलट तक की सुविधा भी नहीं है। खेम राज ने कहा कि चालकों और परिचालकों के ओवर टाइम का करीब चालीस करोड़ रुपये का भुगतान परिवहन निगम के पास लम्बे समय से फंसा पड़ा है। उन्हों ने सरकार से मांग की है कि चालकों परिचालकों का ओवर टाइम का लंबित पड़ा भुगतान शीघ्र किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App