फजीहत के बाद शांतिवार्ता का दौर

By: Jul 23rd, 2021 12:48 am

रूठों को मनाने की कोशिश करेंगे जिला-मंडल प्रभारी, नड्डा के गृह जिला में जिला भाजपा के समक्ष लाज बचाने की चुनौती

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर
बगावती सुरों को शांत करने के लिए भाजपा संवाद व आपस में मिल बैठकर रास्ता निकालेगी। रुष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए जिला प्रभारी व झंडूता मंडल के प्रभारी फील्ड संभालेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह जिला व विधानसभा क्षेत्र होने के चलते यहां बगावती तेवरों की वजह से हो रही फजीहत से बचने के लिए फिलहाल किसी कार्रवाई के बजाए शांतिप्रिय ढंग से वार्ता का रास्ता अपनाते हुए मसले को शांत किया जाएगा। झंडूता हलके का पांच मर्तबा प्रतिनिधित्व कर चुके स्व. रिखीराम कौंडल के पुत्र राजकुमार कौंडल ने खुलेआम बगावत का झंडा उठा लिया है जिसकी वजह से उपचुनाव को लेकर उलझी प्रदेश हाईकमान की सिरदर्दी और अधिक बढ़ गई है। पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धवर्ग के साथ बिलासपुर मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब राजकुमार कौंडल ने मंडल कार्यकारिणी में कांग्रेस से आए लोगों को महत्त्वपूर्ण पदों पर बिठाने के अलावा पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी तथा रिखीराम कौंडल के विधायक व मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों का श्रेय लेने के आरोपों के साथ साथ आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान भी कर दिया है।

चेताया है कि पहले तो संवैधानिक ढंग से पार्टी हाइकमान से टिकट की मांग की जाएगी और यदि उस ओर से इग्रोर किया जाता है तो जनता जनार्दन के आदेश पर अन्य विकल्पों पर गौर किया जाएगा। राजकुमार कौंडल दूसरी बार घराण पंचायत के प्रधान बने हैं। उधर, नड्डा का गृह जिला व हलका होने के चलते जिला भाजपा के समक्ष लाज बचाने की चुनौती पैदा हो गई है। इस चुनौती से पार पाने के लिए जिला प्रभारी नवीन शर्मा और मंडल झंडूता के प्रभारी बृजलाल ठाकुर को जिम्मा सौंपा गया है। जिला प्रभारी व मंडल प्रभारी संवाद के जरिए रूठों को मनाने की कोशिश करेंगे। राजकुमार कौंडल के बगावती सुरों को शांत करने के लिए वार्ता का रास्ता अख्तियार किया गया है। आपस में मिल बैठकर इस मसले को शांत करने का प्रयास किया जाएगा। क्योंकि अभी प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों फतेहपुर, अर्की और कोटखाई तथा मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव नजदीक हैं जिसकी तैयारियों में पार्टी जुटी है। अर्की व फतेहपुर में गुटबाजी ने पार्टी हाइकमान की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। ऐसे में झंडूता हलके से राजकुमार कौंडल ने टिकट की तान छेड़ते हुए बगावत का बिगुल फूंकने से पार्टी की मुश्किलें और बढ़ी हैं। वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्न और सहप्रभारी संजय टंडन पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के जरिए उन्हें मनाने की कोशिशों में जुटे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App