विधायक को बताई समस्याएं

By: Jul 26th, 2021 12:16 am

जेबीटी री-एम्प्लॉयमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की एमएलए से मुलाकात

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीर होटल में जेबीटी री-एम्प्लॉयमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। अध्यक्ष जोगिंदर सिंह की अगुवाई में एसोसिएशन के सदस्यों ने जेबीटी प्रशिक्षुओं के रोजगार संबंधी अपनी चिंताएं नरेंद्र ठाकुर के समक्ष रखीं। संघ के सदस्यों का कहना है कि जेबीटी के कमीशन में बीएड धारकों को भर्ती के लिए मान्य करने और टेट योग्यता देने से जेबीटी प्रशिक्षुओं के भविष्य के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में उन्होंने नरेंद्र ठाकुर से मामले की गंभीरता को समझते हुए इसे सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि चूंकि मामला अभी माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि न्यायालय का जो भी निर्णय होगा वह सभी के हित में होगा, परंतु फिर भी वे सरकार के समक्ष जेबीटी प्रशिक्षुओं का पक्ष अवश्य रखेंगे।

कमलेश को उप सचेतक बनाने पर दी बधाई
हमीरपुर। भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी को विधानसभा का उप सचेतक बनाए जाने पर जिला भाजपा ने बधाई दी है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि जिला भाजपा की कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों ने कमलेश कुमारी को बधाई देते हुए कहा है कि संगठन और जनहित के लिए समर्पित कमलेश कुमारी ने सदैव जनकल्याण के लिए कार्य किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App