देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी

By: Jul 26th, 2021 12:05 am

दिल्ली – देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 39,742 नए मामले सामने आए हैं और इस बीच रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी हो गया है। इस बीच शुक्रवार को 51 लाख 18 हजार 210 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 43 करोड़ 31 लाख 50 हजार 864 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,742 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 71 हजार 901 हो गया है। इस दौरान 39,972 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 43 हजार 138 हो गई है। सक्रिय मामले 765 घटकर चार लाख आठ हजार 212 रह गए हैं। इसी अवधि में 535 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 20 हजार 551 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1287 घटकर 96833 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7332 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6029817 हो गई है जबकि 224 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131429 हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App