दो हजार में बिका रेडलम गाला का हाफ बॉक्स

By: Jul 25th, 2021 12:45 am

मतियाना में बाग-बाग हुआ बागबान, रंग लाई कड़ी मेहनत

सुधीर शर्मा — मतियाना
प्रदेश में अब सेब सीजन धीरे-धीरे रफ्तार पकडऩे लगा है और शुरुआती दौर में बागबानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं। न्यू जेसीओ सेब मंडी मतियाना में शनिवार को ईटली से लाई गई वेरायटी रेडलम गाला का सेब दो हजार रुपए प्रति हाफ बॉक्स बिका है। न्यू जेसीओ मंडी के संचालक सौरव कंधारी ने बताया कि उनके पास बेहद ही उमदा किस्म का सेब आया था। इसको लेने के लिए खरीददारों मे होड़ लग गई और बोली में सेब मेरे अनुमान से भी ज्यादा आगे निकला और 2000 रुपए हाफ बॉक्स का रेट पहुंचा। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल के बागबान भी तकनीकी के साथ दुनिया की बेहतरीन किस्मो के सेब का कड़ी मेहनत से उत्पादन कर रहे हैं, जिसका अच्छा दाम मिलना स्वाभाविक है।

सौरव ने बागबानों से अपील की है कि हरा और कच्चा माल मंडियों मे न लाए अपनी फसल को पूरी तरह तैयार होने के बाद ही मंडी में लाए आपको अच्छे दाम मिलेंगे। वहीं, कोटखाई के डांगवी गांव के प्रगतिशील बागबान मोती लाल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडलम गाला वैरायटी का सेब उन्होंने इटली से इंपोर्ट किया था,जिसमें इस साल अच्छी पैदावार हुइ है और मार्केट में इसका सबसे ज्यादा रेट मिलता है। उन्होंने कहा कि उनका हाफ बॉक्स दो हार रुपए में बिका है, अगर इसे पूरे बॉक्स मे तबदील किया जाए तो इसका दाम लगभग पांच हजार प्रति पेटी के हिसाब से मिला है। बागबानों से भी अपील की है कि परंपरागत सेब वैरायटी रॉयल के साथ-साथ हमें विदेशी सेबों को पछाडऩे के लिए नई वैरायटी वाले सेबों की पैदावार भी करनी पड़ेगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App