बंद पड़ीं सड़कों को जल्द करें बहाल

By: Jul 30th, 2021 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -रामपुर बुशहर
भारी बरसात से रामपुर उपमंडल में कई संपर्क सड़कें बाधित हैं। इसी को लेकर श्रीखंड लंगर सेवा समिति ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समिति ने कहा कि बरसात ने कई संपर्क सड़कों को बाधित कर दिया है जिससे सेब को मार्केट तक पहुंचाना खासा मुश्किल हो गया है। अगर यह ही स्थिति रही तो बागबानों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा। समिति के अध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने किन्नु-भगावट ,15/20 क्षेत्र की सरपारा मार्ग,गानवी जगोरी किनंती व फांचा मार्ग में वाहनों के पहिए थम चुके हैं, साथ ही आए दिन श्ंिागला लालसा मार्ग में भी रोजाना भू -स्खलन होने से दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर रामपुर गौरा सड़क पर भी भारी भू-स्खलन होने से बागवानों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

मुख्य सड़क धंसने से अब बड़े वाहनों की आवाजाही वाया शिंगला होगी। जो ट्रक चालकों के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। वहीं समिति ने रामपुर से संबंधित एक अन्य मुद्दा उठाया। समिति ने कहा कि रामपुर में एनएच पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह पर पहाड़ से पत्थर व मलबा गिरने से कोई भी अपनी जान से हाथ धो बैठेगा। समिति ने कहा कि सफेद ढांक में एक दर्दनाक हादसे में वाहन में बैठे वाहन चालक के ऊपर मलबा आने से युवक की मौके पर मौत हो गई थी। समिति ने कहा कि पहले भी कई बार इस विषय को लेकर संस्था के माध्यम से प्रशासन को चेताने की कोशिश की लेकिन कोई हल नहीं निकला इस लापरवाही का खामियाजा मृत युवक के परिवार को भुगतना पड़ा। समिति ने प्रशासन से मांग की है कि कालेज गेट से लेकर खोपड़ी मंदिर तक हजारों की संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं। ऐसे में यहां पर पैदल मार्ग बनाना बहुत ही जरूरी हो गया है। इस मौके पर हन्नी बंसल, वरुण, रीधम मित्तल, राज विमल व ध्रुव शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App