कारगिल हीरो को सेल्यूट

By: Jul 27th, 2021 12:22 am

चंबा में विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
उपायुक्त कार्यालय परिसर के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष डीसी राणा ने विशेष तौर से उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने चंबा के कारगिल युद्ध नायक शहीद आशीष थापा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित और पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त ने कारगिल युद्ध के शहीद नायकों के शौर्य को नमन व कृतज्ञता के लिए शपथ भी दिलाई। उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के 527 सैनिकों ने शहादत पाई थी। इनमें 52 सैनिक हिमाचल के थे।

इसमें तीन सैनिक चंबा जिला से संबध रखते थे। उपायुक्त ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान के साथ तीसरा युद्ध था, जोकि लगभग 60 दिन चला। उन्होंने कहा देश की रक्षा के लिए हमारे सैनिक हमेशा तत्पर रहते हैं। भले ही परिस्थितियां कैसी भी हों। सैनिकों के देश प्रेम व कत्र्तव्य निष्ठा के प्रति संपूर्ण राष्ट्रवासी ऋणी है। इसके परिणामस्वरूप सभी देशवासी शांति और अमन से अपने घरों पर सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में देश प्रेम की भावना, काम के ्रप्रति लग्न और निष्ठा सही मायनों में देश के लिए हमारा योगदान होगा। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने पूर्व सैनिक कृपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, दिनेश राज और कुलदीप सिंह को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव भी उपायुक्त के साथ सांझा किए। इस मौके पर एडीएम अमित मैहरा, एसडीएम सदर नवीन तंवर, एएसपी विनोद धीमान व सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने भी कारगिल के शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App