शिमला में सचिवालय कर्मचारी लामबंद, अब प्रदर्शन की तैयारी

By: Jul 28th, 2021 12:17 am

विशेष संवाददाता-शिमला
पंजाब वेतनमान में सचिवालय पे की विसंगति के खिलाफ हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। क्योंकि उनकी सिफारिशों को ही हिमाचल में लागू किया जाएगा इसलिए यहां पर भी विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को सचिवालय में कर्मचारियों ने इस मसले को लेकर अपनी आम सभा की बैठक बुलाकर फैसला लिया । इस विसंगति को उनके मुताबिक दूर किया जाए वरना यहां पर भी संघर्ष के लिए वो लोग तैयार हैं। बता दें कि पंजाब सरकार ने सचिवालय कर्मचारियों की सचिवालय पे को सचिवालय भत्ते में बदल दिया है जिसका फायदा पेंशन में नहीं होगा। सचिवालय कर्मचारियों को 900 रुपए से लेकर अढ़ाई हजार रुपए का हर माह नुकसान होने की बात कही जा रही है। सचिवालय में हुई आम सभा में सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि आज बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया जाना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण केवल आम सभा ही की जा सकी है। पंजाब सचिवालय के कर्मचारी भी अपने यहां विरोध कर रहे हैं और हिमाचल के कर्मचारी उनके साथ हैं।

29 जुलाई को पंजाब के पटियाला में बड़े स्तर पर प्रदर्शन का फैसला किया गया है जिसमें हिमाचल के सचिवालय कर्मचारी भी शामिल होंगे। इसको लेकर पंजाब सचिवालय संघ से भी कुछ कर्मचारी नेता हिमाचल आए हैं और बैठक में शामिल हैं जिनके निवेदन पर हिमाचल सचिवालय संघ ने पंजाब कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि छठे वेतन आयोग के लागू होने से सचिवालय कर्मचारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले को सहन नहीं किया जाएगा। सचिवालय कर्मचारी इस फैसले को हिमाचल में लागू नहीं होने देंगे। संजीव ने कहा कि छठे वेतन आयोग में केवल 2.59 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है जो कि बहुत कम है। कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 3.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी चाहिए। हिमाचल, पंजाब के वेतनमान का अनुसरण करता है। वहां की जो विसंगतियां हैं उन्हें यहां पर भी लागू किया जाएगा और कर्मचारी चाहते हैं कि पंजाब सरकार इसमें संशोधन करे। हिमाचल में अभी वित्त विभाग की कमेटी इस वेतनमान पर मंथन कर रही है जिसे यहां पर लागू करने में अभी समय लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App