दुकान मालिक ने धर दबोचे चोर

By: Jul 22nd, 2021 12:45 am

गुल्ले से रुपए उड़ा कर हुए थे नौ दो ग्यारह, पुलिस के हवाले किए

कार्यालय संवाददाता—पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में फास्ट फूड की एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को दुकान मालिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। यह चोर दुकान में मालिक के न होने पर उसके गल्ले से पैसे चुरा रहे थे। जानकारी के मुताबिक पांवटा बाजार में फास्ट फूड की दुकान चला रहे अंकित चौहान ने बताया कि वह जब सामने किसी दुकान पर चाय देने गया तो पीछे से दो चोरों ने उसके गल्ले से लगभग एक हजार रुपए निकाल लिए। जब वह चाय देकर वापस आया तो उसने चाय बेचने के पैसे डालने के लिए गल्ला खोला तो उसमें सिर्फ 30 रुपए ही थे, बाकी लगभग एक हजार रुपए गायब थे। इसके बाद उसने आसपास के दुकानदार से पूछा तो वह भी कुछ नहीं बता पाए। इसके बाद उसने सामने वाली दुकान विशाल ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर उसे दो लोग चोरी करते हुए नजर आए, जिसमें एक ने पीली और एक ने लाल रंग की शर्ट पहनी हुई थी और वह चोरी की वारदात को अंजाम देकर गुरुद्वारा पांवटा साहिब की तरफ गए थे।

इसके बाद उसने उनकी तलाश की और वह उसे किसान भवन के पास मिल गए, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पांवटा थाने के आईओ तजिंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों चोरों से पूछताछ की। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम अनिल कुमार व अरुण कुमार निवासी यमुनानगर हरियाणा बताया। इस दौरान पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामाला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App