ऊना में अब तक 2382 लावारिस गोवंश को संरक्षण

By: Jul 28th, 2021 12:22 am

कार्यालय संवाददाता- बंगाणा
प्रदेश सरकार ने अगस्त 2020 से अप्रैल 2021 तक राज्य में संचालित किए जा रहे विभिन्न गो-अभ्यारण्यों तथा गोसदनों को 5.76 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को थाना खास में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में बिलासपुर जिला में 1184 , चंबा में 156, हमीरपुर में 1548, कांगड़ा में 2293, किन्नौर में 42, कुल्लू में 1461, मंडी में 1466, सिरमौर में 975, शिमला में 1214, सोलन में 4686 तथा ऊना में 2382 बेसहारा गोवंश को संरक्षण दिया गया है।

इनके संचालन के लिए बिलासपुर जिला के गो सदनों को 45.23 लाख रुपए, चंबा में 16.79 लाख रुपए, हमीरपुर में 49.90 लाख रुपए, कांगड़ा में 63.73 लाख रुपए, किन्नौर में 76,320 रुपए, कुल्लू में 14.84 लाख, मंडी में 38.76 लाख रुपए, सिरमौर में 43.58 लाख रुपए, शिमला में 37.86 लाख, सोलन में 1.79 करोड़ तथा ऊना में 85.61 लाख रुपए की धनराशि गो संचालकों को प्रदान की गई है। वहीं, इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, तहसीलदार राहुल शर्मा, बीडीओ यशपाल सिंह, उप-निदेशक पशु पालन विभाग डा. जय सिंह सेन, अधीषण अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, विद्युत विभाग खुशविंद्र सिंह, जल शक्ति विभाग एके बंसल, एसडीएससीओ अमित मोदगिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गो-अभ्यारण्य थाना खास पर भी की चर्चा

बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गो-अभ्यारण्य थाना खास के बेहतर संचालन पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से यहां पशुओं के लिए दो अतिरिक्त शैड बनाने तथा सूखा चारा स्टोर करने के लिए एक अन्य शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गो-अभ्यारण्य को जोडऩे वाली सड़क के सुधारीकरण करने तथा किनारे पर ड्रेन बनाने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App