देश में अब तक तीन करोड़ लोगों ने दी कोरोना को मात

By: Jul 12th, 2021 12:06 pm

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी को मात देने वालों की संख्या तीन करोड़ के पार पहुंच गई है। इस बीच रविवार को 12 लाख 35 हजार 287 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए। देश में अब तक 37 करोड़ 73 लाख 52 हजार 501 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,154 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ आठ लाख 74 हजार 376 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 649 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 14 हजार 713 हो गई है। सक्रिय मामले 3219 घटकर चार लाख 50 हजार 899 हो गए हैं। इसी अवधि में 724 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख आठ हजार 764 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.46 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 2172 बढऩे के बाद यह संख्या 119442 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 6013 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5912479 हो गई है, जबकि 350 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 125878 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 379 घटकर 115327 हो गए हैं तथा 12502 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2935423 हो गई है, जबकि 97 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14586 हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App