तीसरी लहर से लडऩे को बनाई रणनीति

By: Jul 22nd, 2021 12:45 am

किन्नौर प्रशासन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और प्रचार वाहनों के जरिए लोगों को कर रहा जागरूक

मोहिंद्र नेगी — रिकांगपिओ
किन्नौर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए चौतरफा रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जहां संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अधोसंरचना तैयार की जा रही। वहीं, दूसरी तरफ लोगों को कोविड-19 के प्रति सूचना एवं जनसंपर्क विभग व जिला प्रशासन द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा। जिले के क्षेत्रीय अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह, सांगला व भावानगर निचार में कोविड रोगियों के उपचार के लिए सुविधाएं सृजित की जा रही है। रिकोंगपीओ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल मे पुरुष, महिलाओं व बच्चों का कोविड से उपचार के लिए अलग से 20 बिस्तरों की क्षमता का अलग से वार्ड बनाया गया है। यहां सभी बिस्तरों को ऑक्सीजन सिलेंडर से जोड़ा गया है। इसी प्रकार बच्चों के लिए भी कमरे में अलग बेड लगाए गए हैं, इन्हें भी आक्सीजन व अन्य सुविधाओं से लैस किया गया ताकि कोरोना संभावित तीसरी लहर से सही प्रकार से निपटा जा सके। आवश्यकता अनुसार यहां बिस्तरों की क्षमता को 30 तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से ग्रामवासियों, पर्यटकों व होटल, होम स्टे व्यवसायियों को कोविड के नियमों के बारे जागरूक किया जा रहा है। जिले में वैसे कोरोना के रोगियों में भारी कमी आई है। जिले में इस समय कोरोना के मात्र 10 सक्रिय मामले हैं, परंतु जिला प्रशासन कोई भी जोखिम नही लेना चाह रहा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चौतरफा रणनीति को अपना रहा है। कोविड टेस्टिंग में तेजी लाई गई है जिले में अब तक कुल 59663 सैंपल लिए गए हैं। पर्यटकों के भी रेंडम सैंपल लिए जा रहे तथा इन्हें कोविड नियमों की अनुपालना के लिये प्रेरित किया जा रहा है।होटल व्यवसायियों को कोविड दिशानिर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किए जा रहे। मास्क न पहने व कोविड नियमों की अवेहलना पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है ताकि जिले में ंकोविड संक्रमण को रोका जा सके। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App