500 रुपए में करें सदस्यता ग्रहण

By: Jul 24th, 2021 12:21 am

चंबा कालेज में बैठक के दौरान एल्युमनी एसोसिएशन ने दी जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
राजकीय महाविद्यालय चंबा में पूर्व छात्रों के संगठन राजकीय महाविद्यालय चंबा एल्युमनी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य एवम संगठन के संरक्षक डा. शिव दयाल ने की। बैठक में संगठन के प्रधान जगदीश ग्रोवर ने भी हिस्सा लिया। बैठक के दौरान संगठन के अभिप्राय और उद्देश्यों संबंधित चर्चा के साथ कुछ महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। बैठक के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय चंबा से किसी भी सत्र या किसी भी संकाय में शिक्षा प्राप्त कर चुके शिक्षार्थियों से आह्वान किया गया कि वे इस संगठन की सदस्यता ग्रहण करने के लिए महाविद्यालय की आधिकारिक बेवसाइट पर दिए गए लिंक को क्लिक करें व मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाकर सदस्य बनें।

इस संगठन का सदस्यता शुल्क 500 रुपए वार्षिक व 1000 रुपए आजीवन है। जगदीश ग्रोवर ने कहा कि संगठन का उद्देश्य राजकीय महाविद्यालय चंबा के पुराने छात्रों, अध्यापकों व वर्तमान छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करना, अकादमिक, व्यवसायिक, रोजगारपरक वातावरण बनाने में सहायता करना, सामाजिक संपर्क स्थापित करने हेतु मंच प्रदान करना, संस्थान के विकास व कल्याण हेतु धन एकत्रित करना, महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु स्कालरशिप, पुरस्कार प्रदान करना, राष्ट्र निर्माण हेतु विद्यार्थियों को तैयार करना व बेहतर नागरिक बनाने हेतु सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन करना है। कार्यकारिणी की आगामी बैठक 28 अगस्त को निर्धारित की गई है। बैठक में संगठन के उपप्रधान मनुज शर्मा, महासचिव डा. महिंद्र सलारिया, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, सयुंक्त सचिव धीरज नरयाल व सयुंक्त सचिव रंजन महाजन मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App